भूमिगत जल संग्रहण
हर खोज पर हमें बताया जाता है कि 100 साल पहले नल का अविष्कार अंग्रेजों ने किया,वरणा हम टोंटी देख ही नही पाते।ये है 1000 साल पूर्व निर्मित बृहदेश्वर मंदिर तंजावुर,तमिलनाडु भारतवर्ष..🚩जहां मंदिर के कलश, गुंबद से लेकर किनारो तक का जल एक स्थान पर एकत्रित करते हुए निकासी का सुव्यवस्थित प्रबंधन कर भूमिगत जल संग्रहण करने का अदभूत उदाहरण प्रस्तुत किया है! जल संग्रहण व जल की महत्ता हमसे बेहतर कौन समझ सकता है ?✍🙏🙏
Comments
Post a Comment