समय, काल, वक्त, अवधि या फिर परिवर्तन की माप कुछ भी कहें....
समय।।
समय, काल, वक्त, अवधि या फिर परिवर्तन की माप कुछ भी कहें....
आधुनिक समय मापन पद्धति के अनुसार :-
1 दिन = 24 घंटे = 24×60 मिनट = 24 ×60 ×60 सेकेंड
प्राचीन समय मापन पद्धति के अनुसार :-
1 दिन (अहोरात्र) = 60 घडी = 60 ×60 पल = 60×60 ×24 मिनट =86,400
इस प्रकार विदेशी आक्रांताओं ने पहले तो हमारे समय मापन पद्धति को बदला तत्पश्चात दूरी मापन पद्धति को। वे हमारे सभ्यता तथा संस्कृति में जहर घोलते रहे और हम उनके तुच्छ लालच तथा प्रलोभन का शिकार हो कर आपस में एक-दूसरे को निचा दिखाने की कोशिश करने लगे, पता ही नहीं चला कब हम अपने अध्यात्म तथा विज्ञान को न सिर्फ़ खो दिया वल्कि अपने प्राचीन ऋषि-मुनियों पर अविश्वास भी हो गया। अपके आधारभूत संरचना में ही परिवर्तन कर दिया गया फलतः आपकी सभी वैदिक गणनाएं गलत तो होनी ही थी। इसके बाद कहा जाने लगा कि हम अज्ञानी हैं, हमारे विज्ञान का प्रायोगिक आधार नहीं है, हमारे ग्रंथों को प्रिंट करना जनता का बहुमूल्य पैसा बर्बाद करना है इत्यादि और न जाने कितने कुतर्क प्रस्तुत किये गये और हम आपस में ब्राह्मण-दलित, आर्य-अनार्य तथा और भी अनेक मुद्दों पर एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते रहे।
यदि भारत को पुनः जगद्गुरु बनना है तो इन सभी बाधाओं को पार कर अपना पथ स्वयं प्रशस्त करना होगा।
Comments
Post a Comment