जामवन्त कितने योजन समुद्र लाँघ सकता था?

जामवन्त कितने योजन समुद्र लाँघ सकता था?

अंगद के अगुआई में सीता की खोज के लिए दक्षिण दिशा की ओर निकली हुई वानर सेना जब समुद्र के निकट पहुंची, तब अंगद ने सभी से बारी बारी उनके समुद्र लांघने की क्षमता पूछी।

इसके जवाब में किसी वानर ने १०, किसी ने २०, किसी ने ३०, किसी ने ४०, तो किसी ने ८० योजन तक समुद्र लांघने की क्षमता बताई।

जब जाम्बवान् की बारी आई, तो उन्होंने ९० योजन समुद्र लांघने की अपनी क्षमता बताई। इसके बाद अंगद ने पूरे १०० योजन की अपनी क्षमता बताई। किन्तु उन्हें अपने वापस लौटने की क्षमता पर संदेह था।

किन्तु केवल एक ही वानर में पूरे १०० योजन लांघ कर तथा वापिस लौटने की क्षमता थी। और वो कौन थे, मुझे बतलाने की आवश्यकता नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार

वेद-शास्त्रों का परिचय

the yuga