हरिद्वार से बदरीनाथ की यात्रा की दूरी
हरिद्वार से बदरीनाथ की यात्रा की दूरी
प्रसंग
महर्षि वशिष्ठ अपनी भार्या देवि अरुंधती को बदरीकाश्रम का महत्व बताते हुए अवन्ती नगर के चन्द्रगुप्त नामक व्यापारी और बदरीवन में निवास करने वाले धर्मदत्त ब्राह्मण का प्रसंग सुनाते हैं। जिसके अंतर्गत ...
चन्द्रगुप्त उवाच:
कुत्र वै तन्महाक्षेत्रं बदरीवनसंज्ञितम् ।
को देवः पूज्यते तत्र लभ्यते किं फलं नरैः ॥13॥
(द्विषष्टितमोऽध्यायः)
चन्द्रगुप्त ने कहा, " बदरीवन नामक वह महाक्षेत्र कहाँ है ? वहाँ लोग किस देवता की पूजा करते हैं? वहाँ मनुष्यों को क्या फल मिलता है?
ब्राह्मण उवाच
गंगाद्वारात्पूर्वभागे त्रिंशयोजनसम्मि ।
वर्त्तते तन्महाक्षेत्रं भुक्तिमुक्तिप्रदायकम् || 15 |
ब्राह्मण ने कहा- हरिद्वार से पूर्व दिशा में तीस योजन की दूरी पर भुक्तिमुक्तिदायक वह महाक्षेत्र विद्यमान है।
नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट मैं गूगल मैप दिया गया है। जिसमें हरिद्वार से बद्रीनाथ की दूरी 314 या लगभग 315 किलोमीटर दर्शाई गई है।
Comments
Post a Comment