Posts

Showing posts from September, 2023

वेदवन पार्क

वेदवन पार्क  लोग बताते हैं कि वेदेवन पार्क जहां बना है वह कभी डंप यार्ड हुआ करता था। फिर जनवरी 2021 इस पार्क का निर्माण शुरू हुआ। इस क्षेत्र को पेड़ लगाने और निर्माण की सुविधा के लिए उपयुक्त बनाने के लिए, यहां की मिट्टी को कड़े संघनन से गुजरना पड़ा है। 3 साल की कड़ी साज सज्जा के उपरांत 25 जून 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पार्क का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया। ताकि निकट भविष्य में नई पीढ़ी को ऋषि मुनियों के साथ वेदों का ज्ञान भी मिल सकेगा। कहां है वेदवन पार्क  वेदवन पार्क नोएडा के सेक्टर-78 स्थित है। और यहां का निकटतम रेलवे स्टेशन नोएडा सेक्टर 101 है। आप यहां मेट्रो से उतरने के बाद ऑटो के जरिए जा सकते हैं या फिर गाड़ी से जा सकते है। नोएडा के सेक्टर 78 में एसोटेक विंडसर कोर्ट के भीतर वेद वन रोड पर स्थित, पार्क का निकटतम मेट्रो स्टेशन नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन पर सेक्टर 101 है। सुविधाजनक रूप से, पार्क स्टेशन से केवल 5 मिनट की दूरी पर है, जिससे आगंतुकों के लिए आसान पहुंच संभव हो जाती है। कितना बड़ा है? यह पार्क 12 एकड़ में फैला हुआ है। 12 एकड़ अर्थात...