शिव का धाम औंधा नागनाथ

शिव का धाम औंधा नागनाथ

यदि आप भगवान शिव के भक्त हैं तो आप महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में स्थित प्राचीन शिव धाम आँधा नागनाथ जाने की योजना बना सकते हैं। आँधा नागनाथ न सिर्फ भारत के बारह प्रमुख न्योतिलिंगों में से उठवां स्थान रखता है बल्कि यह ज्योतिलिंग इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि मान्यता के अनुसार यह महाभारत काल में पांडवों द्वारा स्थापित किया गया था। यह मंदिर लगभग 60,000 फुट प्रभाग में फैला हुआ है। इस मंदिर को सबसे अनोखी बात यह है कि यहां नंदी की मूर्ति मंदिर के आगे होने की बजाय पीछे है।

आँधा नागनाथ मंदिर की वास्तु कला अद्‌भुतहै। इस मंदिर के चारों ओर अनेक छोटे मंदिर हैं। यहां आप भगवान दतात्रेय, नीलकंठेश्वर, दशावतार, वेदव्यासलिंग और गणपति सहित अन्य ज्योतिलिंगों के दर्शन कर सकते हैं।

वर्तमान मंदिर का निर्माण 13वीं सदी के पादयों के शासनकाल में करवाया गया था। गर्मी का मौसम छोड़ कर आँधा की सैर साल भर में कभी भी की जा सकती है। अप्रैल, मई और जून में यहां गर्मी का मौसम होता है इसलिए लोग कम हो जाते हैं लेकिन मानसून एवं सर्दियों के शेष समय में खासकर सावन और महाशिवरात्रि पर यहां श्रद्धालुओं के अलावा घुमकड़ी के शौकीनों का मेला लगा रहता है। 

नागनाथ ज्योतिर्लिंग

नागनाथ ज्योतिलिंग पूजा के लिए एक धार्मिक स्थान है और हिंदू धर्म में इसका बहुत अधिक महत्व है। नागनाथ मंदिर को नकाशी मनमोहक है, जिससे इस स्थान की सुंदरता और अधिक बढ़ जाती है। मंदिर पत्थरों से बना है। इस मंदिर की एक विचित्र बात यह है कि शिव के गण नंदी की मूर्ति यहां मंदिर के पीछे स्थित है जबकि समान्यतः नंदी की मूर्ति शिव मंदिर के प्रवेश द्वार के पास होती है।

ऐसे पहुंचे

पवित्र तीर्थ क्षेत्र आँधा नागनाथ अत्यंत

सुविधाजनक स्थान पर स्थित है और हिंगोली के निकट स्थित होने के कारण यह अन्य शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।

सड़क मार्ग

आँधा और मुम्बई के बीच की दूरी लगभग 580 किलो मीटर है। यह संभाजी नगर से लगभग 200 किलोमीटर तथा नागपुर से 360 किलोमीटर दूर है। राज्य परिकान को तथा निजी बसें इन शहरों और आँधा नागनाथ के बीच चलती हैं। इसके अलावा चौडी, परभणी से भी बसों चलती है। आप हिंगोली स्टेशन का विकल्प भी चुन सकते हैं जो आँधा से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर है।

रेल मार्ग से

आँधा नागनाथ तक पहुंचने के लिए निकटतम

स्टेशन चोंटी है। यह लगभग 21 किलोमीटर दूर स्थित है। यह देश के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों से जुड़ा हुआ है। एक अन्य विकल्प लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हिंगोली स्टेशन है और यहां से बस या टैक्सी द्वारा औधा तक पहुंच सकते हैं।

वायु मार्ग से

लगभग 210 किलोमीटर को दूरी पर स्थित संभाजीनगर का हवाई अड्डा औधा नागनाथ का निकटतम घरेलू हवाई अड्डा है। लगभग 580 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुम्बई का छत्रपति शिवाजी हवाई अबा निकटतम अंतर्राषीय हवाई है।


Comments

Popular posts from this blog

आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार

वेद-शास्त्रों का परिचय

the yuga