प्राकृतिक चिकित्सा || जब से रोग की जानकारी
प्राकृतिक चिकित्सा || जब से रोग की जानकारी जीभ देती है ये संकेत हेल्दी जीभ हेल्दी जीभ हल्की गुलाबी, नम होती है इसमें दाग धब्बे नहीं होते हैं। हल्की पीली जीभ खून की कमी, पीलिया, कमजोरी, आंतों की सूजन, नींद की कमी, थकान का संकेत है। जीभ का आगे का हिस्सा लाल होना बॉडी की कमजोरी के अलावा मानसिक परेशानी का का संकेत है। जीभ पर सफेद धब्बे शरीर में कई तरह के इन्फेक्शन्स का संकेत है। ज्यादा पसीना आने का भी संकेत है। जीभ के दोनों किनारे ज्यादा लाल होना आंतों की प्रॉब्लम का संकेत हो सकता है। जीभ पर मोटी पीली परत सर्दी, वायरल इन्फेक्शन बॉडी में गर्मी की अधिकता का संकेत है। इनडाइजेशन की प्रॉब्लम का संकेत है।