पाप नाश के उपाय

जय हिंद पांच कन्याओं का सुबह उठते ही नाम लेता है उनके सारे पाप कटजते हैं।
अहिल्या, द्रोपदी, तारा, कुंती, मंदोदरी 
पापनाशिनी देवियों को कोटि कोटि नमन🌹🌹🙏

धर्मो विवर्द्धति युधिर कीर्तनेन पापं प्रणश्यति वृकोदर कीर्तनेन। शत्रुर्विनश्यति धनंजय कीर्तनेन मदिसुतौ कथ्यतां न भवन्ति रोगाः।।

धर्मो विवर्द्धति युधिष्ठिर कीर्तनेन पापं प्रणश्यति वृकोदर कीर्तनेन । शत्रुर्विनश्यति धनंजय कीर्तनेन मादिसुतौ कथायतं न भवन्ति रोगः ।।

युधिष्ठिर की स्तुति से धर्म बढ़ता है, भीम की स्तुति से पाप नष्ट होते हैं, अर्जुन की स्तुति से शत्रुओं का नाश होता है, नकुल और सहदेव की स्तुति से कोई दुर्दांत नहीं होता।

Comments

Popular posts from this blog

आहार के नियम भारतीय 12 महीनों अनुसार

वेद-शास्त्रों का परिचय

the yuga