कुलदेवी की पूजा किस दिन करनी चाहिए?
कुलदेवी की पूजा किस दिन करनी चाहिए? कुलदेवी क्या होती है ? कुलदेवी को कैसे प्रसन्न करें ? हमें कुलदेवी का पता नहीं है ? कुलदेवी की पूजा कैसे करें ? कुलदेवी का क्या महत्व है ? मुझ से ऐसे बहुत से सवाल पूछे जाते हैं , इंस्टाग्राम पर मैंने इस विषय पर काफी बताया भी हुआ है। आज सोचा इस विषय पर एक विस्तृत जानकारी देनी चाहिए। प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वज अपनी कुलदेवी ( कुल के जनक ) की पूजा करते आए हैं , ताकि उनके घर-परिवार और कुल का कल्याण होता रहे। कुल देवी या देवता आध्यात्मिक और पारलौकिक शक्ति से कुलों की रक्षा करते हैं। जिससे नकारात्मक शक्तियों और ऊर्जाओं का खात्मा होता है। घर के मेन गेट पर कुलदेवी माता का पहरा होता है पुराने समय के घर और हवेलिया अब भी मिल जायेंगे ,जिसके दोनों और चौकी और दीपक जलाने का आला मिल जायेगा। वो दीपक कुलदेवी का ही लगता था। घर में जल छिड़क कर मेन गेट पर दोनों और जल चढ़ाया जाता है ,वो भी कुलदेवी को ही चढ़ाया जाता है। अब बिज़नेस ,रोजी रोटी ,नौकरी के चक्कर में लोग अपनी जड़ों से दूर होगये , अपने पूर्वजो के जन्म स्थान से दूर हो गए , और अपने पूर्वजो के रीती रिवाज छोड़ दिए। क्या...